गया – गया में बौद्ध धर्म के संस्थापक भगवान बुद्ध को बोधज्ञान प्राप्त हुआ था, इसी कारण से ये शहर बिहार के सबसे प्रसिद्ध स्थलों में से एक है। गया, तीन तरफ से छोटी – छोटी पहाडि़यों मंगला – गौरी, श्रींगा – स्थान, राम – शीला और ब्रहमायोनि से घिरा हुआ है जिसके पश्चिमी ओर फाल्गु नदी बहती है।यहां का महाबोधि मंदिर इस शहर की शान है। पूरी दुनिया से बौद्ध भिक्षु, यहां आते है और भगवान बुद्ध की मूर्ति के दर्शन करते है और उनके चरणों के नीचे बैठकर ध्यान लगाते है . गया में आप इसके अलावा विष्णुपद मंदिर भी प्रमुख है दंतकथाओं के अनुसार भगवान विष्णु के पांव के निशान पर इस मंदिर का निर्माण कराया गया है। यहाँ का पितृपक्ष मेला तो देश और दुनिया में काफी मशहूर है . यहां फल्गु नदी के तट पर पिंडदान करने से मृत व्यक्ति को बैकुण्ठ की प्राप्ति होती है