Tuesday, March 18.

Add

  • BREAKING NEWS

    52 साल के रिक्शेवाले ने 100-200 नहीं, बल्कि 3000 लड़कियों को प्यार के चंगुल में फंसाया, जानें कैसे

    फोटो लगाकर फेसबुक पर आईपीएस नूरूल हसन बने रिक्शा चालक जावेद ने कहा कि पहले उनके 500 दोस्त फेसबुक पर थे। आईपीएस का फोटो लगाने के बाद कुछ ही दिनों में उनके पांच हजार दोस्त हो गये। उनकी लिमिट फुल हो गईं। उसमें से साढ़े तीन हजार लड़कियां दोस्त थीं।
    उत्तर प्रदेश के बरेली के इज्जतनगर थाने में पूछताछ के दौरान जावेद ने बताया कि फेसबुक पर दोस्ती के बाद मुंबई से लेकर बरेली तक दर्जनों लड़कियों ने उसे शादी के प्रस्ताव भेजे। 52 वर्षीय जावेदन छह महीनों से लड़कियों से आईपीएस की फोटो लगाकर चैटिंग कर रहा था। कई लड़कियों ने उसे फेसबुक पर आईलवयू के मैसेज भेजे। वह भी बदले में आई लव यू टू लिखकर भेज देता था।
    हाई स्कूल फेल जावेद ने कहा कि वह थोड़ी बहुत अंग्रेजी जानता है। लड़कियां अपने किस करते हुय फोटो भेजने के बाद न्यूड तस्वीरें भेजने लगीं। उसने कई लड़कियों की फोटो और चैटिंग भी दिखाई। वर्तमान में वह 16 लड़कियों के साथ चैटिंग कर रहा था। पूछताछ के बाद इज्जतनगर पुलिस ने उसे मुकदमे में दाखिल कर दिया। सोमवार को जावेद को भी कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। जावेद ने बताया कि बरेली की युवती उसे सबसे ज्यादा मैसेज और कॉल करती थी। हालांकि उसने कॉल कभी रिसीव नहीं की। उसे वीडियो कॉल भी नहीं की।
    चैटिंग के शक में बीवी ने तोड़े पांच मोबाइल: जावेद का जवान बेटा है। उसकी पत्नी को पता लग गया कि जावेद काम छोड़कर फेसबुक पर चैटिंग में लगा रहता है। लड़कियों की नंगी तस्वीरें देखकर उसकी पत्नी ने उसके पांच मोबाइल तोड़ दिये। इसके बावजूद उसने चैटिंग बंद नहीं की। पुलिस के उठाने के बाद उसकी चैटिंग बंद हुई। पुलिस ने उसका मोबाइल कब्जे में ले लिया है।  

    Ads

    Bottom ads