पितृपक्ष महासंगम महत्व
पितृपक्ष महासंगम हिन्दी कैलेंडर के अनुसार भाद्रपद शुक्लपक्ष के अनन्त चतुरदर्शी के दिन से हर वर्ष के शुरू होता है | इस वर्ष यह मेला 12 सितम्बर , 2019 को शुरू होगा और 28 सितम्बर 2019 को ख़त्म होगा| यह मेला धार्मिक मिथकीय व ऐतिहासिक रूप से बहुत महत्व रखता है| हर वर्ष बड़ी सख्या मे सनातन हिंदू धर्मावलंबी गया पिंडदान के लिए आते है ताकि उनके पूर्वजों को मोक्ष प्राप्ति हो सके | इसके लिए वे पिन्डदान करते है और विभिन्न धार्मिक क्रियाकलापों को विभिन्न वेदियों पर संम्पन्न करते हैं जो विष्णुपद मंदिर, फल्गु नदी, अक्षयबट एव अन्य स्थानों पर स्थित है | यह मान्यता है की पितृपक्ष के दौरान गया मे पिन्डदान करने से उनके पूर्वजों की आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है|