Add

  • BREAKING NEWS

    लोक कला विकाश मंच में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

    इमामगंज। एक संवाददाता
    पांच सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर इमामगंज प्रखंड में सरकारी व निजी विद्यालयों सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर फूल माला चढाकर उनके जीवनी पर चर्चा किया गया। वहीं कई विद्यालय में कई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें कुशल युवा केन्द्र इमामगंज के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले आदर्श मध्य विद्यालय गुरिया के प्रधानाध्यापक शिव कुमार दास और सहायक शिक्षक इंद्रदेव प्रसाद सिंह को कुशल युवा विकास के डीएसएम (जिला कौशल प्रबंधक) पंकज कुमार व कु0 अभिषेक और समाज सेवी अवधेश प्रसाद के द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। उससे पहले सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर फूल माला चढाकर उनके जीवनी पर चर्चा किया गया। वहीं एलटी पब्लिक स्कूल कोठी में बच्चों को जल संरक्षण एवं पर्यावरण रक्षा के विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजना किया गया। जिसमें बुशरा खान प्रथम, आयेशा नाज द्धितीय व आसाना प्रवीण तृतीय स्थान प्राप्त की जिन्हें प्राईज देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कुशल युवा के संचालक सुमन कुमार, विद्यालय के शिक्षक मो0 रहमान मो0 शाहिद, रबीन्द्र कुमार, अरसलाना खान, नासीर हुसैन, आफाब आलम फरहान नेजामी एवं अजय कुमार आदि लोग मौजूद थे।

    Ads

    Bottom ads