Add

  • BREAKING NEWS

    आर्थिक गणना हेतू एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


    दिनांक 20 11 2019 को इकोनामिक सर्वे(आर्थिक गणना) के ट्रेनिंग का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सीएससी के द्वारा डिजिटल सेवा केंद्र लक्ष्मी मार्केट  बांके बाजार में 12 बजे से किया गया इस कार्यशाला में जिला से आए हुए सीएससी के जिला प्रबंधक नदीम रजा के द्वारा आर्थिक गणना के बारे में बांके बाजार और इमामगंज के सीएससी के आर्थिक गणना एनुमेटर एवं सुपरवाइजर को विस्तार पूर्वक बताया गया।  इस कार्यशाला में बांके बाजार के सीएसपी संचालक विपिन कुमार, संदीप कुमार, अशोक कुमार, मनीष कुमार, सद्दाम हुसैन, अशोक कुमार ओर दीपक कुमार सक्सेना के अलावा इस क्षेत्र के सभी सीएससी संचालक उपस्थित होकर आर्थिक गणना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। 

    Ads

    Bottom ads