Add

  • BREAKING NEWS

    अनुसूचित जाति एकता मंच गठन करने का लिया निर्णय

    अनुसूचित जाति के सभी वर्गों को एक साथ लाने के लिए अनुसूचित जाति एकता मंच का गठन किया जाएगा। उक्त बातें जिला कमजोर वर्ग सामाजिक न्याय समिति के नेता आनंद पासवान ने कहीं। यह मंच पूर्ण गैर राजनैतिक सामाजिक संगठन होगा। जिसमें पासवान, रविदास, रजक, मल्लिक और तांती समाज को जोड़ा जाएगा। इसके लिए सभी वर्गों के प्रतिनिधियों की एक बैठक बुलाई जाएगी।

    Ads

    Bottom ads