Add

  • BREAKING NEWS

    इमामगंज के बभंडीह पंचायत में आर्थिक जनगणना शुरू

    इमामगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत बभंडीह में बुधवार को आर्थिक जनगणना की शुरुआत की गई। इस अवसर सीएससी संचालक सुमन कुमार ने बताया की पंचायत के बभंडीह, पथरा, पसेवा, लोकनायक इत्यादि गांव में आर्थिकस का कार्य आज से शुरू कर दिया गया है। साथ ही लोगों से अपील किया के आर्थिक जनगणना में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने घर की जानकारी जनगणना कर्मी को सही सही दें।

    Ads

    Bottom ads