अपराधी रवि सोनार की हत्या; बदमाशों ने दौड़ाकर मारीं पांच गोलियां, मौके पर मौत

पटना सिटी.खाजेकलां थानाक्षेत्र की मछरहट्टा गली में गुरुवार की रात छह अपराधियों ने आपराधिक मामलों में आरोपित रवि सोनार उर्फ रवि पटेल की गोली मार हत्या कर दी। पुलिस काे घटनास्थल से चार खोखे मिले हैं। माैके से भाग रहे एक युवक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस घटना का कारण अपराधियों के बीच वर्चस्व की जंग और रंजिश बताती है।
रात करीब आठ बजे मछरहट्टा गली में ताबड़तोड़ फायरिंग से भगदड़ मच गई। घरों के दरवाजे और दुकानों के शटर बंद हो गए। लोगों ने देखा कि छह अपराधी अंधेरी गली में हथियार लहराते और फायरिंग करते हुए भाग रहे हैं। कुछ देर के बाद ही लोगों ने देखा कि एक युवक खून से लथपथ जमीन पर गिरा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस उसे लेकर एनएमसीएच पहुंची, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृत युवक की पहचान अर्जुन प्रसाद के बेटे रवि सोनार के रूप की। वह घटना स्थल से ही कुछ दूर पर किराए के मकान में रहता था।
ऑटोमेटिक पिस्टल के खोखे मिले
एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि घटना स्थल से ऑटोमेटिक पिस्टल के चार खोखे मिले हैं। मौके पर अन्य थानों की पुलिस पहुंची। पुलिस ने अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। स्थानीय लोगों की मानें तो मछरहट्टा गली में रवि के मामा की दवा दुकान है, जो कंपाउंडर हैं। पिता दिव्यांग हैं। सिटी एसपी जीतेंद्र कुमार ने बताया कि रवि हत्या के दो मामले में चार्जशीटेड था। आपराधिक मामले में जेल भी गया था। रंजिश में हत्या की आशंका है। पुलिस ने इस मामले में घटनास्थल से हीरा प्रसाद को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
चार गोलियां पेट मेंऔर एक सिर में सटाकर मारीं
रवि अपने चार-पांच साथियों के साथ पास के एक स्कूल के मैदान में था। उसी वक्त किसी ने उसे मोबाइल पर काॅल कर बाहर आने को कहा। रवि दीवार फांद कर बाहर निकला और चार कदम ही आगे बढ़ा था कि घात लगाए अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। एक-दो गोली लगने के बाद रवि बचकर भागने का प्रयास करने लगा। तब अपराधियों ने उसे दौड़ा कर गोली मारी। वह जमीन पर गिर गया। तब इत्मीनान होने के लिए अपराधियों ने उसे दो और गोलियां मारी। रवि को पेट में चार, जबकि एक गोली सिर में सटा कर मारी गई। वारदात के बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए पैदल ही भाग निकले।