Add

  • BREAKING NEWS

    आर एस मेमोरियल बचपन किंडरगार्टन का शुभारम्भ

    ईमामगंज प्रखण्ड के ईमामगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग पर आर एस मेमोरियल बचपन किंडरगार्टन नामक प्ले स्कूल, बाँकेबाज़ार के दूसरी शाखा का शुभारम्भ प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के शेरघाटी जिलाध्यक्ष नवीन कुमार मिश्रा, सचिव बीरेंद्र कुमार, प्रवक्ता कौशलेंद्र कुमार तथा कैफ़ी खान साब  के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। विद्यालय के संचालक कमलेश कुमार ने इस उद्घाटन सभा का संचालन करते हुए कहा कि अपने विद्यालय की प्रथम शाखा का सफल संचालन पिछले 5 वर्षों से बाँकेबाज़ार में करने के पश्चात कुछ लोगों के मांग पर हमने ईमामगंज में भी अपने विद्यालय की शाखा खोलओने का विचार किया है। इस विद्यालय में बच्चों को खेल खेल में पढ़ना लिखना सिखाया जाएगा। जिसके लिए हमने सभी अनुभवी शिक्षकों की नियुक्ति की है साथ हीं साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हरसम्भव प्रयास किया जाएगा।

    प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नवीन कुमार मिश्रा, सचिव बीरेंद्र कुमार मिश्रा, प्रवक्ता कौशलेंद्र कुमार, शिवम पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल बीरेंद्र  प्रसाद आदि वक्ताओं ने विद्यालय परिवार को सफलता की शुभकामना व बधाई देते हुए विद्यालय की सफलता की कामना की। सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस विधालय ने एक अच्छा टीम बनाया जिनके कारण जो बच्चे ढाई तीन साल के बच्चे घर से विधालय जाना पसंद नहीं करते थे वो आज मुस्कुराते हुए प्ले स्कूल में खूब मजे से पढ़ते हैं,ये नई शिक्षा नीति कि जीत है। इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोशिएशन के अधिकारियों समेत  शिवम पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल बीरेंद्र जी, समाजसेवी पारितोष पंकज, शिवशंकर सिंह, अनिकेत सिंह, कैफ़ी आलम, ज़िशानुद्दीन आफरीदी, अलखदेव सर, अनिकेत सिंह, नीरज सिंह आदि सैकड़ो व्यक्ति मौजूद थे।

    Ads

    Bottom ads