Add

  • BREAKING NEWS

    दिहाड़ी मजदूरी को 182 रुपए से बढ़ाकर 202 रुपये किया गया- वित्त मंत्री

    वित्त मंत्री ने कहा कि प्रवासी मजदूरों का ध्यान रखा जा रहा है। प्रवासी मजदूरों को मनरेगा में काम दिया जाएगा। 2.33 करोड़ प्रवासी मजदूरों को पंचायत में काम मिला। मनरेगा में 50 फीसदी तक आवेदन बढ़े हैं। दिहाड़ी को 182 रुपए से बढ़ाकर 202 रुपये किया गया।

    Ads

    Bottom ads