Add

  • BREAKING NEWS

    बीडीओ ने मुखिया को 24 घण्टे में पम्प चालू कराने का दिया निर्देश

    खबर का असर
    24 घण्टे के भीतर मोटर लगाकर पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश 
    शेरघाटी से कौशलेन्द्र 
    शेरघाटी प्रखण्ड के सोनडीहा टोला लालगढ़ में पानी की किल्लत शीर्षक से गया एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुए बीडीओ सन्तोष कुमार सिंह ने 24 घण्टे में मोटर लगाकर पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश मुखिया को दिया है। उन्होंने शनिवार को खबर प्रतिनिधि से बात करते हुए कहा कि पंचायत में आवश्यक धनराशि उपलब्ध है। मुझे  सोसल मीडिया गया एक्सप्रेस के माध्यम से जैसे ही जानकारी मिली। संबन्धित मुखिया से बातकर तत्काल पंप चालू करने तथा आवश्यकता अनुसार नल पॉइंट लगाने को कहा  है। साथ ही मुखिया को संबंधित संवेदक के खिलाफ एफआईआर कराने को कहा गया है। बताते चलें कि 8 मई को  प्रतिनिधि ने गांव में  पेयजल पडताल में समस्या से रूबरू हुए। लॉक डाउन में भी घर घर पानी नहीं मिलता दिखा। पम्प हाउस बन्द। नल पॉइंट सूखा और पानी के लिए चापाकल पर भीड़ देखी गई।  खबर प्रकाशित हुआ। फलस्वरूप मोटर लगाने का आदेश दिया गया है। 

    Ads

    Bottom ads