Add

  • BREAKING NEWS

    गेहूं अधिप्राप्ति के लिए बैठक कर क्रय केन्द्र अविलम्ब चालू करने का निर्देश बैठक में पैक्स अध्य्क्ष और प्रबन्धकों ने लिया हिस्सा

    शेरघाटी से कौशलेन्द्र कुमार 
    शेरघाटी प्रखंड कार्यालय स्थित व्यापार मंडल परिसर में बुधवार को गेहूं क्रय केंद्र अविलंब चालू करने हेतु पैक्स अध्यक्ष एव पैक्स प्रबंधकों के साथ बैठक की गई।  प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सुनील प्रसाद मेहता कार्यालय सहायक मनोज रजक ने बताया किवित्तीय वर्ष 2020-21 में किसानों से अधिक से अधिक गेहूं क्रय करने का निर्णय लिया गया। सरकार द्वारा वर्ष 2020 में गेहूं का समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। किसानों का ज्यादा से ज्यादा निबंधन कराने को कहा गया है। 
    एक अभियान के तहत गेहूं की खरीद के लिए तत्काल कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। ताकि अधिक से अधिक किसानों को लाभ दिलाया जा सके। साथ ही किसानपारम्परिक बाजार में औने पौने में अपने उपज को न बेंच सके। इधर उल्लेखनीय हो कि शेरघाटी में दर्जनों किसानों का धान अधिप्राप्ति पंजीकरण के बाद भी नहीं हो सका। बढ़ी हुई तिथि में किसी भी पैक्स में खरीदारी नहीं हो सकी। फलतः धान नहीं बेच पाने वाले किसान मायूस हैं। बैैठक में बेला पैक्स  से मिथलेश यादव , चांपी से कौशल दास आदि मौजूद रहेे।

    Ads

    Bottom ads