इलाहाबाद हाईकोर्ट में नहीं होगा ग्रीष्म कालीन अवकाश
इलाहाबाद। इलाहाबाद हाईकोर्ट में नहीं होगा ग्रीष्म कालीन अवकाश, लॉकडॉन को देखते हुए इस वर्ष जून माह में नहीं होगी गर्मियों की छुट्टियां, हाईकोर्ट में 22 से 26 जून तक रहेगा ग्रीष्म अवकाश, जिला अदालतों में ग्रीष्मावकाश को लेकर जारी कैलेन्डर में नहीं होगा बदलाव।
जिला अदालतों में हर वर्ष की तरह रहेगा ग्रीष्म अवकाश, लॉकडाउन के चलते प्रदेश की अधीनस्थ अदालतें रहेंगी अगले आदेश तक बंद। हाईकोर्ट में न्यायिक कार्य रहेगा निलंबित रहेगा। हाईकोर्ट में केवल अर्जेंट मामले ही सुने जाएंगे, चीफ जस्टिस गोविन्द माथुर की अध्यक्षता में हुई प्रशासनिक न्यायमूर्तियों की बैठक में लिया गया निर्णय।