Add

  • BREAKING NEWS

    अफजलपुर में सर्पदंश से वृद्ध किसान की मौत


    कौशलेंद्र शेरघाटी 
    शेरघाटी प्रखंड के अफजलपुर गांव में बुधवार को दोपहर बाद रियाजुद्दीन उर्फ कारू मियां उम्र लगभग 70 वर्ष की सर्पदंश से मौत हो गई। वह घर पर अपने घर के पीछे खाली जगह में शौच करने गए थे। जहां अज्ञात सांप ने डस लिया।पूर्व मुखिया मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि वह अपने नाती पोते के साथ अफजलपुर गांव में सिलाई का काम कर परिवार का जीवन भरण करता था। उसके मौत से परिवार के समक्ष जीविकोपार्जन की समस्या खड़ी हो गई है।


    Ads

    Bottom ads