गया जिले के ईमामगंज प्रखण्ड के छकरबन्धा पंचायत में दिव्यांगजनों का बैठक सम्पन्न, किया गया पंचायत समिति का गठन
रविवार को गया जिला अंतर्गत शेरघाटी अनुमण्डल के ईमामगंज प्रखण्ड के छकरबन्धा पंचायत स्थित किशुनचक ग्राम में सम्पूर्ण पंचायत के दिव्यांगजन की एक बैठक बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स विथ डिसेबिलिटी के ईमामगंज प्रखण्ड अध्यक्ष रौशन सिंह के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि शेरघाटी अमण्डल अध्यक्ष श्री पारितोष पंकज जी के साथ साथ प्रखण्ड सदस्य विकाश सिंह, मो० आफताब, छकरबन्धा पंचायत के मुखिया श्यामसुंदर प्रसाद, वार्ड सदस्य निरूपत दास आदि उपस्थित रहे।
अनुमण्डल अध्यक्ष पारितोष पंकज जी ने कहा कि आप सभी दिव्यांगजन जिनका अभी तक दिव्यांग प्रमाण पत्र नही बना है यथाशीघ्र अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सिविल सर्जन कार्यालय में एक आवेदन दे दें और जिनका प्रमाण पत्र बना हुआ है वे शीघ्र अतिशीघ्र अपना सर्टिफिकेट के UDID कोड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर दें। अथवा जिन्हें भी राशन या पेंशन आदि नही मिल रहा उन सभी को जल्द से जल्द प्रखण्ड मुख्यालय में सम्बंधित काउंटर पर अपना आवेदन जमा कर दे। उन्होंने आगे कहा कि हमारे गार्जियन, मार्गदर्शक शिवाजी सर का लक्ष्य है कि 2030 तक सभी दिव्यांगजन को स्वावलम्बी बना देना है। हमें हर हाल में उनके इस सपने को पूरा करना है।
प्रखण्ड सदस्य विकाश सिंह, प्रखंड सचिव अमित अग्रवाल और मो० आफताब ने कहा कि अगर आप प्रखण्ड मुख्यालय जाने में सक्षम नही है या फिर आपको किसी प्रकार की कोई दिक्कत होती है तो आप हमसे संपर्क कीजिये यथासम्भव आप सभी का सहयोग किया जाएगा। प्रखण्ड अध्यक्ष रौशन सिंह ने पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र प्रजापति, सचिव कपिल राम, महिला सदस्य सुनीता देवी और सदस्य अशोक रजक जी के नामों की घोषणा करते हुए इसे सूचनार्थ जिला अध्यक्ष के पास भेज दिया गया। उन्होंने बैठक को समाप्त करते हुए कहा कि हमें शिवाजी सर के सपने को साकार करने के लिए और दिव्यांगजन को आत्मनिर्भर बनाने के एकजुट होकर मेहनत करना होगा। हमारा लक्ष्य होगा कि ईमामगंज प्रखण्ड के सभी गांवों में हम दिव्यांगों का समूह बनाकर उन्हें रोजगार मोहैया करवाने का यथासम्भव प्रयास करे, जिसमे इस छकरबन्धा पंचायत में आप सभी कल नही आज हीं से जुट जाइये।
इस बैठक में देवेंद्र प्रजापति, कपिल राम, सुनीता देवी, अशोक रजक, राजकलिया देवी, श्रवण कुमार, कैलाश पासवान, आशीष कुमार, अनिल दास, अभय कुमार, छेदी भारती, सुदामा कुमार, रीना कुमारी, शांति देवी, अंजलि कुमारी, पूनम कुमारी, सीवी कुमारी, सुनीता देवी, शांति देवी सहित 45 दिव्यांग पुरुष, महिला एवं बच्चों सहित पचासों लोग उपस्थित थे।