Bihar Board 10th Result 2022 : अगले सप्ताह जारी हो सकता है बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट, biharboardonline.com पर देख सकेंगे रिजल्ट
बिहार बोर्ड सूत्रों के अनुसार, मैट्रिक टॉपरों की कॉपियां बोर्ड ऑफिस 26 मार्च तक पहुंच जाएंगी। विषय विशेषज्ञों द्वारा कॉपियों की जांच कराने के बाद टॉपर्स का इंटरव्यू शुरू हो जाएगा। इस हिसाब से देखें तो अगले सप्ताह बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। बिहार बोर्ड का लक्ष्य है कि 30 मार्च तक मैट्रिक परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए जाएं।
बिहार बोर्ड मैट्रिक मैट्रिक परीक्षा में करीब 16 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। मैट्रिक कॉपियों का मूल्यांकन 17 मार्च तक होना था। अब कॉपियां पूरी तरह चेक हो चुकी हैं। हालांकि 24 मार्च को मोतिहारी के 25 केंद्रों पर हुए गणित के पेपर की उत्तर पुस्तिकाएं एक-दो दिन में जांच ली जाएंगी।
4 स्टेप्स में चेक कर सकेंगे BSEB Bihar Board Matric Result 2022:
1- biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
2- Annual Secondary Examination Result के लिंक पर क्लिक करें।
3- रोल नंबर और रोल कोड डालें। कैप्चा कोड डालकर व्यू के बटन पर क्लिक करें।
4- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा। भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें।