Add

  • BREAKING NEWS

    iPhone XR पर मिल रहा है 7700 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर, ऐसे उठाएं लाभ

    एप्पल आईफोन XR को लॉन्च हुए काफी समय हो चुका है। लेकिन कीमत और फीचर्स की वजह से ग्राहकों की पसंद आज भी बना हुआ है। अमेजॉन पर आईफोन XR पर शानदार ऑफर मिल रहा है। इस ऑफर के तहत ग्राहक को 7700 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।
    आईफोन XR (128 जीबी) की कीमत अमेजॉन पर 58,999 रुपए है। यह कई कलर्स में साइट पर उपलब्ध है। 6.1 इंच की स्क्रीन के साथ आने वाले XR में 12 मेगाफिक्सल का कैमरा है। इसके अलावा सात मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
    वहीं, इस फोन को ग्राहक ईएमआई के तहत भी खरीद सकते हैं। वहीं, इसके अलावा iPhone XR के 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 63999 रुपये है। इस वेरिएंट पर भी 7700 रुपये का एक्सचेंज ऑफर के तहत डिस्काउंट दिया जा रहा है।
    बताते चलें कि iPhone XR iOS 12 पर काम करता है। यह नॉच डिस्प्ले के साथ आता है। इस आईफोन में कंपनी ने Apple A12 Bionic चिप दी है, जिससे कंपनी का दावा है कि एप का लॉन्चिंग समय 30 फीसदी तेज हो जाएगा। 
    (लाइव हिन्दुस्तान के जरिए से हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स, प्रोडक्ट्स के साथ अपडेट रखते हैं। ये लाइव हिन्दुस्तान संग पार्टनरशिप के तहत लिखे गए आलेख का हिस्सा है। इससे जब आप कुछ खरीददारी करेंगे तो संभव हो कि उसका कुछ हिस्सा हमें भी मिले।)

    Ads

    Bottom ads