शेरघाटी के ढाबरामपुर मार्ग लूट के सिलसिले में युवक गिरफ्तार
शेरघाटी थानाक्षेत्र में ढाब रामपुर मार्ग पर शनिवार की रात हुई लूट की एक घटना के सिलसिले में पुलिस ने भरारी गांव से अमरजीत दास नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है। रविवार की भोर में पकड़े गए इस यूवक से पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए युवक ने हाल ही में बीए की परीक्षा पास की है। आय के ज्ञात श्रोत नहीं होने के बावजूद महंगी और तेजरफ्तार बाइक से घूमने के शौक तथा शाहखर्ची को लेकर वह पुलिस के सवालों से परेशान दिख रहा है। शेरघाटी के उपथानाध्यक्ष (विधि व्यवस्था) सायक हुसैन खान ने बताया कि गिरफ्त में आए युवक की सफेद अपाची बाइक को जब्त नहीं किया जा सका है। घटनास्थल के पास सफेद अपाची बाइक केसाथ उसे देखा गया था। बता दें कि इससे पूर्व ढाब रामपुर गांव के एक बाइक सवार ग्रामीण शादाब आलम से चार की संख्या में रहे लुटेरों ने जीटी रोड से ढाब रामपुर गांव जाने वाली सड़क पर हल्दीराम भुजिया की कार्यशाला के निकट पांच हजार रुपये नकद और मोबाइल फोन लूट लिया था। यह हादसा शनिवार की रात करीब सात बजे उस समय हुआ जब ग्रामीण अपने एक रिश्तेदार को जीटी रोड पर एक बस पर सवार करने आया था। लौटते समय वह लुटेरों के चंगुल में फंस गया। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर एक मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का दावा है कि इस कांड में शामिल सभी चार लुटेरों की पहचान कर ली गई है। चिंहित लुटेरों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।