Add

  • BREAKING NEWS

    GATE 2020 Registration: गेट 2020 के लिए आज से करें आवेदन

    भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने ग्रेजुअट ऐप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2020 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गए हैं। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो Eआधिकारिक वेबसाइट Gate.iitd.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 सितंबर 2019 है।
     लेट फीस के साथ आवेदन करने की तारीख 1 अक्टूबर, 2019 है। इस तारीख तक आवेदक लेट फीस जमा करके परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड गेट की वेबसाइट से 3 जनवरी 2020 से डाउनलोड किए जा सकेंगे। । परीक्षा 01, 02, 08 और 09 फरवरी, 2020 को होनी है। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएंगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर  2:30 से 5:30 बजे तक चलेगी।
    ध्यान रखें ये बातें
    1. अच्छी क्वालिटी की फोटोग्राफ, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि फोटो ज्यादा पुरानी न हो और उम्मीदवार की एग्जाम के दिन की अपीरिएंस से मेल खाती हो।
    पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ साइज 3.5 cm Width × 4.5 cm Height।
    मोबाइल से या सेल्फ कंपोस्ड पोर्टेएट्स वाली फोटोग्राफ वाले आवेदनों को रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए प्रोफेशनल स्टूडियो में फोटो खिंचवाएं। 
    JPEG साइज 480×640, पिक्सल (0.3 Mega pixel) और मिनिमम साइज  240X320 pixels) प्रिंट के लिए स्टैंडर्ड साइज 3.5 cm × 4.5cm
    उम्मीदवार के हस्ताक्षर: हस्ताक्षर के लिए उम्मीदवार को A4 सफेद कागज पर 2 cm × 7 cm आयताकार बॉक्स बनाना है और काले या डार्क ब्लू पैन से इसमें साइन करने  है। JPEG का अधिकतम साइज  160X560 पिक्सल और मिनिमम 80X280 पिक्सल
    परीक्षा पैटर्न: गेट 2020 कंप्यूटर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न पर आधारित परीक्षा होगी। इसके लिए कुल 3 घंटे का समय दिया जाएगा। जिसमें कुल 65 प्रश्न के लिए 100 अंक निर्धारित है। परीक्षा दो खंडों में आयोजित की जानी है। जिसमें सामान्य योग्यता (15 अंक), इंजीनियरिंग गणित (10-13 अंक) और कोर इंजीनियरिंग के प्रश्न शामिल होंगे। परीक्षा परिणाम की घोषणा के तीन साल बाद तक गेट का स्कोर मान्य है। गेट 2020 के आधार पर छात्र, आईआईएससी और आईआईटी में पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी स्तर के कार्यक्रमों में प्रवेश के पात्र होंगे। वे सरकारी नौकरी के लिए भी आवेदन करने के पात्र होंगे। 

    Ads

    Bottom ads