Add

  • BREAKING NEWS

    US OPEN 2019: बोपन्ना की हार के साथ अमेरिकी ओपन में भारतीय चुनौती खत्म

    भारत के रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार कनाडा के डेनिस शापोवालोव को यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर के युगल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही पुरुष युगल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। बोपन्ना को मिश्रित युगल के दूसरे दौर में भी हार का सामना करना पड़ा। 
    बोपन्ना और शापोवालोव को ब्रिटिश जोड़ी जैमी मरे और नील स्कूप्स्की ने एक घंटे 15 मिनट में 6-3, 6-4 से पराजित कर दिया। मिश्रित युगल के दूसरे दौर में बोपन्ना और उनकी जोड़ीदार अमेरिका की एबिगेल स्पीयर्स को फ्रांस के फेब्रिस मार्टिन और अमेरिका की रेक्वेल अटावो ने एक घंटे 22 मिनट में 7-5, 7-6 से पराजित किया। 

    US OPEN 2019: बेलिंडा बेनसिच ने ओसाका को हराया, जोकोविक चोटिल होकर बाहर

    भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले युगल खिलाड़ी बोपन्ना और कनाडा के डेनिस शापोवालोव को 15वीं वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के नील स्कुपस्की और जैमी मर्रे ने दूसरे दौर में हराया। लिएंडर पेस और दिविज शरण पहले ही दौर से बाहर हो चुके हैं । एकल में सुमित नागल और प्रजनेश गुणेश्वरन को पहले दौर में पराजय झेलनी पड़ी।

    Ads

    Bottom ads