Add

  • BREAKING NEWS

    मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले 4000 छात्र छात्राओं को दी जाएगी 1 सप्ताह का नि:शुल्क प्रशिक्षण।

    इमामगंज (गया) वर्ष 2020 में मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए लोक कला विकास मंच इमामगंज द्वारा मैट्रिक में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए 1 सप्ताह का निशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है लोक कला विकास मंच के सचिव सुमन  कुमार ने बताया कि इस कार्यशाला में वर्ष 2020 में शामिल होने वाले लगभग 4000 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है । इस कार्यशाला में शामिल सभी बच्चों को दैनिक आधार पर टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है, जिससे बच्चों के प्रगति का अंदाजा लगाया जा सके। इसके बाद कमजोर बच्चों को विशेष ध्यान देकर मैट्रिक परीक्षा 2020 के लिए तैयार किया जाएगा, वही इस कार्यशाला में दैनिक आधार पर सभी विषयों की पूरी तैयारी करवाई जाएगी जिससे शामिल बच्चे बोर्ड परीक्षा 2020 में अधिकतम अंको से पास हो सके अपने गांव अपने प्रखंड के साथ-साथ अपने जिले का नाम रोशन कर सकें वही आगे श्री कुमार ने बताया कि इस तरह का आयोजन जिले में पहली बार लोक कला विकास मंच के द्वारा किया जा रहा है और यह सफल रहा तो प्रतिवर्ष बच्चों को इस तरह के कार्यक्रम में शामिल कर उन्हें अधिकतम अंकों के साथ सफल बनाया जा सकता है । यह कार्यशाला दो चरणों में आयोजित की जाएगी प्रथम चरण 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक एवं दूसरा चरण 10 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी इस कार्यशाला में बच्चों को परीक्षा की तैयारी करने का तरीका भी बताया जाएगा कैसे ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों का उत्तर सही-सही दे सके इसके बारे में भी बताया जाएगा। इस कार्यशाला को अनुभवी शिक्षक सुनील ठाकुर एवं आरा से आए हुए फरीद खान के अलावे अन्य शिक्षकों द्वारा भी संबोधित की जाएगी।

    Ads

    Bottom ads