Add

  • BREAKING NEWS

    27 सितंबर 2019 को गया में जॉब कैंप का आयोजन

    प्रतिनिधि  (गया) आगामी 27 सितंबर को गया अवर प्रादेशिक नियोजनालय में बीकेसी ग्रुप कंपनी के द्वारा जॉब कैंप का आयोजन करवाया जा रहा है इस कैंप में आठवीं से लेकर 12वीं तक के युवाओं को जॉब दिया जाएगा, आयु न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष होगा यह जॉब केवल पुरुषों के लिए है। गया में होने वाले कैंप की जानकारी अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया के सहायक निदेशक भरत जी राम द्वारा दी गई । यह  कैंप दिनांक 27 सितंबर  को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक संयुक्त श्रम भवन अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया में संचालित रहेगा। इस कैंप में कुशल युवा कार्यक्रम के छात्र भी शामिल हो सकेंगे। निदेशक भरत जी राम ने आगे बताया इस से संबंधित विस्तृत जानकारी नियोजनालय के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है वहीं  जिले के युवाओं से उन्होंने अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर रोजगार पाए।

    Ads

    Bottom ads