Add

  • BREAKING NEWS

    कुशल युवा कार्यक्रम के लिए कैम्प लगाकर दिये गए बचों को जानकारी

    कुशल युवा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय इमामगंज एवं पब्लिक उच्च विद्यालय रानीगंज में कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का लाभ पहुंचाने के लिये विद्यालय के छात्र छात्राओं को कुशल युवा कार्यक्रम की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में वर्ष 2020 में शामिल होने वाले लगभग 3000 बच्चों को कुशल युवा कार्यक्रम मैं नामांकन लेने के फायदे बताए गए, वहीं नामांकन की प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की गई। लोक कला विकास मंच के सचिव सुमन कुमार ने बताया कि लोक कला विकास मंच की तरफ से मैट्रिक परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले हैं लगभग 4000 बच्चों को 1 सप्ताह का वर्कशॉप का आयोजन कर मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने की गुर भी बताया जा रहा है इस वर्कशॉप में प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय इमामगंज तथा पब्लिक उच्च विद्यालय रानीगंज के सैकड़ों छात्र-छात्राओं को शामिल किया जा रहा है जिससे कि मैट्रिक परीक्षा 2020 में अच्छे अंक प्राप्त कर यह बच्चे प्रखंड ही नहीं अपने जिले का नाम रोशन कर सकें। साथ ही बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजना कुशल युवा कार्यक्रम के बारे में भी इन बच्चों को जानकारी दिया जा रहा है, जिससे यह बच्चे दसवीं के परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कुशल युवा कार्यक्रम मैं नामांकन ले सके। 

    इस कार्यक्रम मैं स्कूल प्रशासन का सहयोग भी काफी रहा जिन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करने का कार्य किया कार्यक्रम में लोक कला विकास मंच प्रशिक्षण केंद्र से एलएफ फरीद खान हिमांशु कुमार राजीव कुमार एवं मोहम्मद शारिक ने भाग लेकर बच्चों के बीच कार्यक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा की श्री कुमार ने आगे बताया कि लोक कला विकास मंच मैट्रिक परीक्षा 2020 में शामिल बच्चों को अधिकतम अंक प्राप्त करने में सहायक सप्ताहिक वर्कशॉप के उपरांत बच्चों को आगे भी केंद्र के माध्यम से सहायता की जाएगी जिससे इमामगंज जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चे भी राज्य के पटल पर अपना नाम रोशन कर सकें।

    Ads

    Bottom ads