जॉब कैंप में 5 अभ्यर्थियों का किया गया चयन
गया (प्रतिनिधि) श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया के सौजन्य से दिनांक 27 सितंबर 2019 को आयोजित जॉब कैंप में जिले के 5 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। यह जॉब बीकेसी ग्रुप कंपनी मैं वर्क मैन ट्रेनी/मशीन ऑपरेटर के लिए मिला वही इस कैंप में जिले से कुल 29 प्रतिवेदको ने भाग लिया। जिसमें साक्षात्कार के बाद रोहित कुमार, अभिजीत कुमार, शिव शंकर कुमार, मोहम्मद अनवर एवं प्रमोद कुमार को ऑन द स्पॉट ऑफर लेटर प्रदान किया गया। चयन प्रक्रिया में कंपनी के प्रतिनिधि श्री रितेश रोशन और जिला कौशल प्रबंधक श्री पंकज सिंह, श्री अमित कुमार सरावगी एवं श्री कुमार अभिषेक की सक्रिय भूमिका रही। सहायक निदेशक (नियोजन) श्री भरत जी राम ने बताया कि इस कार्यालय के माध्यम से प्रतिमाह जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें निजी क्षेत्रों में कम से कम 50 बेरोजगार अभ्यर्थियों का चयन रोजगार प्रदान करने के लिए किया जाएगा। अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया के माध्यम से प्रतिमाह कम से कम एक कैंप आयोजन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
