राहत: सरकार आज से 24 रुपये किलो बेचेगी प्याज, मोबाइल वैन के जरिए भी खरीद सकेंगे

प्याज की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने और लोगों को राहत देने के लिए शनिवार से केजरीवाल सरकार खुद प्याज बेचेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। सरकार लोगों को 23 रुपये 90 पैसे किलो में प्याज उपलब्ध कराएगी। सरकार पांच दिन तक प्याज बेचने के लिए केंद्र से प्याज खरीद का आदेश भी जारी कर चुकी है। यह राशन की दुकानों के अलावा मोबाइल वैन के जरिए बेची जाएंगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि दिल्ली में बीते कुछ दिनों में प्याज के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। वर्तमान में बाजार में 60 से लेकर 80 रुपये किलो में प्याज मिल रहे हैं। दामों को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने खुद प्याज बेचने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्याज बेचने के लिए केंद्र सरकार से रोजाना एक लाख किलो प्याज खरीदने का आदेश जारी कर दिया गया है।
केंद्र से 15.60 रुपये प्रति किलो में खरीद
दिल्ली सरकार केंद्र से 15 रुपये 60 पैसे प्रति किलो की दर से प्याज खरीद रही है। मगर वह दिल्ली में 23 रुपये 60 पैसे किलो की दर से बिकेंगे। इतना ज्यादा अंतर होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसमें प्याज के ट्रांसपोटेशन के अलावा राशन दुकानदारों का कमीशन भी शामिल है। उन्होंने कहा कि प्याज नासिक से आ रहा है। प्याज की गुणवत्ता बेहतर हो इसके लिए दिल्ली सरकार ने दो लोगों की एक टीम सीधे नासिक भेजी है, जहां से प्याज ट्रकों में लदकर दिल्ली आएगी। वे वहां यह सुनिश्चित करेंगे की अच्छी प्याज दिल्ली पहुंचे।
केजरीवाल ने कहा कि फिलहाल सरकार ने पांच दिन के लिए पांच लाख किलो प्याज खरीद का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि नवरात्र शुरू हो रहा है। उस दौरान प्याज की मांग घट जाती है। उससे प्याज की दरों में कमी भी आती है। इसलिए फिलहाल पांच दिन का प्याज खरीदा गया है। उसके बाद सरकार समीक्षा करेगी। फिर भी दामों में कमी नहीं आती है तो सरकार दोबारा प्याज खरीदकर सस्ती दरों पर प्याज उपलब्ध कराएगी।
शर्त : पांच किलो से ज्यादा नहीं ले पाएंगे
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्लीभर में 400 राशन की दुकानों व 70 मोबाइल वैन के जरिए यह प्याज लोगों तक पहुंचाया जाएगा। एक दिन में एक परिवार अधिकतम पांच किलो प्याज ही खरीद पाएगा। मुझे उम्मीद है कि एक परिवार पांच किलो से ज्यादा प्याज खरीदने की कोशिश नहीं करेगा। इससे दूसरे लोगों को भी मौका मिल सकेगा।
सवाल : सस्ती खरीदकर भी महंगी क्यों दे रहे
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार, केंद्र से सस्ता प्याज लेकर दिल्ली वालों को महंगा प्याज बेच रही है। तिवारी ने कहा कि केंद्र 22 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज बेच रही है। केंद्र की ओर से दिल्ली को 15.90 रुपये में प्याज दिया जा रहा है, लेकिन उसी प्याज को दिल्ली सरकार 23.90 रुपये प्रति किलो में बेचने की घोषणा कर रही है। दिल्ली सरकार जनता को दी जाने वाली राहत में भी लाभ कमा रही है।