कटारी हिल रोड में कबाड़ी दुकान में लगी आग
शहर के कटारी हील रोड स्थित अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज के पास एक कबाड़ी दुकान में शुक्रवार की रात 8.45 बजे अचानक आग लग गयी। इससे हजारों रुपये की सम्पति नष्ट हो गयी। इसमें कार्टन एवं पलास्टिक आदि सामग्री जल गई। आग लगने से किसी प्रकार की अप्रिय घटनाएं नहीं घटी हैं। घटना की सूचना पाकर फायर बिग्रेड की टीम तीन वाहनों के साथ पहुंची और आग पर काबू पाया गया। इसकी सूचना गया फायर स्टेशन के जिला अग्निशमन पदाधिकारी अरविंद प्रसाद ने दी।