Add

  • BREAKING NEWS

    गया से पटना बुलाकर सब-इंस्पेक्टर की पत्नी से होटल में गैंगरेप, 2 आरोपी गिरफ्तार

    पटना. बिहार (Bihar) के गया (Gaya) जिले की रहने वाली महिला से पटना (Patna) के एक होटल में हुए गैंगरेप (Gang Rape) के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना बीते अगस्त महीने की है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला एक बेटे की मां है और पति की मौत हो चुकी है. उसके पति बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे. पति की मौत के बाद पीड़िता काम के सिलसिले में आरोपी के संपर्क में आई थी जो उसके ही घर पर किराए में रहने आया था. महिला का आरोप है कि काम का प्रलोभन देकर आरोपी ने उससे दोस्ती बढ़ाई और कई बार पैसे भी लिए. इस दौरान आरोपी ने काम दिलाने की बात कहकर महिला की कई लोगों से मुलाकात भी करवाई.

    पटना के होटल में गैंगरेपपीड़िता ने बताया कि आरोपी ने बाद में उसी जगह काम पर लगावा दिया था, जहां वो खुद नौकरी करता था. फिर आरोपी बहाने बनाकर उसे अलग-अलग जगह बुलाता था. लेकिन पीड़िता मना कर देती थी. इसके बाद एक दिन काम का बहाना बनाकर आरोपी ने उसे पटना के एक होटल में बुलाया. राजधानी के राजा बाजार स्थित होटल में पीड़िता के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.

    पूछताछ के बाद महिला थाना ने किया गिरफ्तार
    पीड़ित महिला ने जिन तीन लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है, वो सभी शहर के ही हेल्थ केयर कंपनी में

    Ads

    Bottom ads