Add

  • BREAKING NEWS

    इमामगंज वीडियो ने कुईंबार गांव स्थित चेकडैम का किया निरीक्षण

    इमामगंज (प्रतिनिधि) दुबहल पंचायत अंतर्गत कुईबार गांव स्थित गोरकी माटी चेक डैम का निरीक्षण वीडियो जयकिशन ने किया। जल शक्ति अभियान के तहत कुईंबार गांव स्थित गौरकी माटी चेकडैम का निर्माण किया गया है। चेक डैम से सैकड़ों एकड़ कृषि योग्य भूमि की सिंचाई होगी। वीडियो जयकिशन ने बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत चेकडैम का निर्माण से कुईंबार के अलावा आसपास के कई गांव लाभान्वित होंगे। इस मौके पर मुखिया पति तिलक राज पासवान, वार्ड सदस्य आमिर खान सहित कई लोग उपस्थित हुए।


    Ads

    Bottom ads