Add

  • BREAKING NEWS

    इमामगंज में मकान गिरने से 8 वर्षीय बालक की हुई मौत

    इमामगंज (प्रतिनिधि) विगत 4 दिनों से हो रही लगातार बारिश से इमामगंज प्रखंड के मझौली पंचायत अंतर्गत पुरतुलियाडीह गाँव में एक मकान गिरने से उमेश यादव के 8 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार की मौत हो गई। उस वक्त वह बालक एक मिट्टी के मकान में खेल रहा था। मकान दिलीप यादव का बताया जाता है। इस संबंध में मझौली पंचायत के मुखिया उत्तम दीप ने बताया कि मझौली पंचायत में आधा दर्जन से ज्यादा घर मूसलाधार बारिश के कारण गिर गए, वहीं खेलने के क्रम में मकान गिरने से गौतम कुमार की मौत हो गई।

    Ads

    Bottom ads