सड़क दुर्घटना मे बिहार के परसिया के पैक्स अध्यक्ष घायल।
इमामगंज (प्रतिनिधि) प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बराटपुर मोड़ के पास मोटर साईकील और मिक्चर मशीन गाड़ी मे शनिवार को टक्कर मे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति बिहार के ईमामगंज थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी उमेश सिंह(50) है। घायल उमेश सिंह को प्रतापपुर के ग्रामिण युगेश कुमार भारती ने टेम्पु से प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ति कराया। जहॉ पर प्राथमिक उपचार किया गया। घायल को हाथ, पैर, कमर व सिर मे गहरी चोट लगी है। डॉक्टर पंचम घासी ने बताया की बेहतर इल्लाज के लिए मगध मेडिकल गया रेफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उमेश सिंह प्रतापपुर से निजी कार्य कर वापस परसिया घर लौट रहे थे की बराटपुर मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही मिक्चर मशीन गाड़ी ने टक्कर मार दिया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मोटरसाईकील को थाना ले आई। मिक्चर मशीन गाड़ी अग्रवाल कंस्ट्रक्शन द्वारा कराये जा रहे सड़क निर्माण कार्य मे लगा हुआ था। घायल उमेश सिंह बिहार के ईमामगंज थाना के परसिया के पैक्स अध्यक्ष है।