पुलिया के सम्पर्क पथ टूटने से आवागमन बाधित, आमजन परेशान
डुमरिया (प्रतिनिधि) डुमरिया प्रखण्ड के रामदोहर मैगरा के बीच बने पुलिया के टूटने से आवगमन बाधित हो गया है। बाजार आने जाने वाले लोगों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। बाजार से आवश्यक सामग्री लेने के लिए लोग जा नही पा रहे है, साथ हीं बीमार लोगों को अस्पताल ले जाने में भी परेशानी हो रही है। खाने पीने से लेकर दवाई भी लोग बाजर से नहीं खरीद पा रहे है। पुलिया के दोनों किनारों से अधिक पानी का बहाव हो रहा है। तीन दिनों से हो रही लगातार बारिस से जन जीवन अस्त ब्यस्त हो गया है। लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। अब तो लगातार वर्षा होने से आदमी से लेकर जानवर तक बेचैन और परेशान है।
इमामगंज वीडियो ने कुईंबार गांव स्थित चेकडैम का किया निरीक्षण
इमामगंज वीडियो ने कुईंबार गांव स्थित चेकडैम का किया निरीक्षण