धूमधाम से मनायी श्री अग्रसेन महाराज की जयंती
श्री अग्रसेन महाराज की जयंती रविवार को धूमधाम से मनायी गई। नारनौलिय अग्रवाल संघ की ओर से मस्तपुरा स्थित सीताराम अग्रसेन भवन में जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई। महिला संघ की माया अग्रवाल, रूबी अग्रवाल, चंदा, ममता किरण व शालिनी अग्रवाल ने सामाजिक नाटक का मंचन किया। समाज के प्रति नि:स्वार्थ सेवा करने के लिए जवाहर प्रसाद अग्रवाल को सम्मानित किया गया। समारोह में समाज में शिक्षा और दहेज के विरोध में चर्चा हुई। इस मौके पर संघ के पुरुषोत्तम अग्रवाल, शिव अग्रवाल, मिथिलेश अग्रवाल, शंभू अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, विनोद अग्रवाल व सुरेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे। अंत में डांडिया के बाद धन्यवाद ज्ञापन सचिव मिथिलेश अग्रवाल ने किया। अग्रसेन भवन में धूमधाम से मनायी महाराज जी की जयंतीअग्रवाल सेवा संघ की ओर से श्री अग्रसेन भवन में श्री अग्रसेन जयंती समारोह पूर्वक धूमधाम से मनायी गई। इस मौके पर महाराज जी का विशेष श्रृंगार, झंडागान व आरती हुई। समाज की स्मिता व पूनम ने गणेश वंदना पेश की। इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम हुए। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष संजय जिंदल, पूर्व अध्यक्ष रामजी प्रसाद जिंदल, विपेंद्र अग्रवाल, प्रेम गोयनका, अमरेश अग्रवाल, अक्षय जैन, अनूप बंसल, सौरभ जिंदल, विनय अग्रवाल, रश्मि नागेन आदि मौजूद रहे। इस मौके पर प्लास्टिक मुक्त अभियान को सफल बनाने का निर्णय किया गया।