Add

  • BREAKING NEWS

    ईमामगंज में धूमधाम से मनाई गई अग्रसेन जयंती महोत्सव


    इमामगंज (प्रतिनिधि) रविवार को ईमामगंज  प्रखंड के पसेवा ग्राम के अग्रवाल धर्मशाला में अग्रवाल समाज के लोगों ने 5142वीं अग्रसेन जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाई गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रमोद अग्रवाल(तिरंगा), कंचन प्रसाद अग्रवाल एवंम साहु अग्रवाल सहित अन्य लोगो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस  कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अग्रसेन की आरती एवं मां के आराधना से हुआ। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। बच्चों की डांस, फैंसी ड्रेस एवं कौन बनेगा करोड़पति टीवी शो की तर्ज पर कौन बनेगा दसपति प्रतियोगिता हुई, इसमें बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।

        इस दौरान बंगाल से आए कलाकारों ने एक से एक झांकी प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम से पुर्व महराज अग्रसेन की पुजा अर्चना किया गया। इसके बाद वक्ताओं के द्वारा भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर रहा। इस मौके पर डालटेंगंज के प्रमोद अग्रवाल, ईमामगंज के प्रमोद कुमार अग्रवाल, डुमरिया के प्रमोद अग्रवाल, कोठी के अर्जुन अग्रवाल, बाँकेबजार के जतन प्रसाद अग्रवाल सहित सोमनाथ अग्रवाल मिडीया प्रभारी ईमामगंज, अरविन्द कुमार अग्रवाल, रंजीत अग्रवाल, शिव प्रसाद अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, बद्री प्रसाद अग्रवाल, निरंजन अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल के साथ साथ सैकड़ो महिला एवं पुरूष मौजूद थें।

    Ads

    Bottom ads