प्रखंड की देवकली पंचायत के मुखिया चंद्रभूषण शर्मा से नक्सलियों ने सोमवार को पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। उग्रवादी संगठन के नाम से रंगदारी मांगने के बाद मुखिया का परिवार सहमा हुआ है। चंद्रभूषण भाजपा की जिला कार्यसमिति सदस्य भी हैं। मुखिया ने इसकी लिखित सूचना गुरारू थाने को दी है। साथ ही टिकारी डीएसपी नाग्रेन्द्र सिंह से कार्रवाई करने की मांग की है। गुरारू थाने में दिये गये आवेदन में मुखिया ने कहा है कि सोमवार को मेरे मोबाईल पर दिन में साढ़े ग्यारह बजे एक नम्बर (8544037860) से फोन आया। फोन नहीं उठा सके। इसके बाद पुन 11:39 बजे इसी नम्बर से मैसेज आया। इसमें एक बैंक खाता ( 08303211149637) एंव आइएफसी कोड UC BAORRBKG भी लिखा था। इस मैसेज में पांच लाख रुपया जमा करने की चेतावनी दी गई है। पैसा जमा नहीं करने पर हत्या करने की धमकी दी गई है। गुरारू थानाध्यक्ष शम्भू कुमार ने इस बारे में बताया कि मुखिया ने आवेदन दिया है। मामले की जांच की जा रही है।