नेशनल ओलंपियाड में शेरघाटी की गुड्डी को जिला में दूसरा स्थान
अनुमंडल मुख्यालय के निकट हमजापुर में हेवन फ्लावर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में एक समारोह का आयोजन कर नेशनल ओलंपियाड में गया जिला स्तर पर दूसरा स्थान पाने वाली छठी कक्षा की गुड्डी कुमारी सहित सफल छात्र छात्राओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस मुकाबले का आयोजन ग्लोबल ओलंपियाड फाउंडेशन ने किया था। अलग-अलग कक्षाओं के बीस बच्चों ने इस ओलंपियाड में भाग लेकर सफलता हासिल की है। विभिन्न विषयों के लिए आयोजित इस मुकाबले में सफल बच्चों को मुख्य अतिथि समाजसेवी खैरात अहमद ने मेडल और सर्टिफिकेट देकर उनकी हौसला अफजाइ की। इस मुकाबले में आठवीं कक्षा की फातमा शानी को जिले में पांचवां स्थान मिला है। निदेशक औरंगजेब आलम ने इस मौके पर अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ समय बिताने और उनकी खेल तथा पढ़ाई की गतिविधियों में दिलचस्पी लेने का अनुरोध किया। समारोह में अभिभावकों के अलावा प्राचार्या आसिया प्रवीन, शिक्षक फैजान, निक्हत समी, अरूण कुमार, विक्की कुमार आदि मौजूद थे।