साइबर अपराधियों ने शेरघाटी के किसान से ठगे 53 हजार
साइबर अपराधियों ने शेरघाटी थाने के बीटी बीघा गांव के एक किसान अनुज सिंह को एयरटेल कम्पनी के पुराने फोन यूजर होने के कारण करीब तीन लाख रुपये के पुरस्कार मिलने का सब्ज बाग दिखाकर 53 हजार रुपये की रकम ठग ली।ठग गिरोह के एक सदस्य ने एयरटेल कम्पनी के पटना स्थित कार्यालय के कर्मी श्लोक कुमार के रूप में अपनी पहचान बताते हुए गत 19 अगस्त को किसान को फोन कर उसका नाम बताया और उसे एयरटेल कम्पनी का पुराना फोन यूजर होने के कारण बधाई देते हुए उसे पुरस्कार मिलने की बात कही। उसके बाद सवा दो लाख रुपये नकद, पल्सर बाइक तथा एलसीडी टीवी मिलने का लालच देते हुए उससे तरह तरह के बहाने बनाकर सुनीता देवी और विजय मुंडा नामक व्यक्तियों के बैंक खाते में 53 हजार रुपये की रकम जमा करा ली। गिरोह में शामिल खातेदार सुनीता देवी सीतामढ़ी की रहने वाली है, जबकि विजय मुंडा का पता रांची के नामकुम थाने में है। ठगी के शिकार किसान ने इस मामले में बैंक से खातेदारों का डिटेल्स हासिल कर पुलिस से शिकायत की है।