डोभी में तीन दुकानों से सात लाख रुपये के सामानों की चोरी
एन एच 83 डोभी- गया मुख्य मार्ग पर डोभी थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर नहर के पास रविवार की रात चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाया। दुकानों का ताला तोड़कर लाखों रुपये मूल्य के सामानों की चोरी कर ली। मिली जानकारी के अनुसार गोविन्दपुर नहर के पास स्थित सुनील किराना दुकान, तनिष्का हार्डवेयर दुकान और गेट-ग्रिल की दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे कीमती सामानों की चोरी कर ली। चोरी की पता दुकानदारों को तब चला जब सोमवार की सुबह अपने-अपने दुकानों को खोलने पहुंचे। दुकान का ताला टूटा पाया और दुकान से बहुत से बेशकीमती सामान गायब मिला। रामनरेश यादव के तनिष्का हार्डवेयर दुकान से तीन से चार लाख, किशोरी मिस्त्री के गेट-ग्रिल की दुकान से 50 हजार और सुनील साव के सुनील किराना दुकान से करीब दो लाख रुपये मूल्य के सामानों की चोरी की बात कही जा रही है। पीड़ित तीनों दुकानदारों ने इस संबंध में डोभी थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी है। इधर एक साथ तीन दुकानों में चोरी होने को लेकर थाना क्षेत्र के व्यवसायी वर्ग के लोगों में भय है। इस संबंध में थानाध्यक्ष राहुल रंजन ने बताया कि पीड़ित दुकानदारों ने चोरी के मामले में आवेदन दिया जिसके आलोक में संदिग्ध अपराधियों के विरूद्व छापेमारी की जा रही है। फोटो-डोभी के गोविन्दपुर नहर के पास रविवार को चोरी हुई दुकान के पास जमा लोग।