आंगनबाड़ी केन्द्र उपथू में ग्रामीणों ने की तालाबंदी
प्रखंड की डिहुरी पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र उपथू की सहायिका रेणु देवी सोमवार को ज्वाइन करने पहुंची थी। चार साल से ड्यूटी से गायब सहायिका के द्वारा ज्वाईन करने के विरोध में उपथू रविदास टोला के ग्रामीणों ने केन्द्र में तालाबंदी कर दी। ग्रामीण बिन्दा दास, संजित कुमार, फूला देवी, कृष्णा देवी, चिन्ता देवी, उमेश ,योगेन्द्र, दीपक, मुनारिक दास सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर यहां की सेविका शिला देवी व सहायिका रेणु देवी को चयन मुक्त करने की मांग की है।ग्रामीणों का मानना है कि इस केन्द्र की सहायिका रेणु देवी रविदास टोला के बिन्दा दास की पत्नी थी जो वर्ष-2015 में गांव के ही एक लड़के से शादी रचाकर फरार हो गयी थी। चार वर्ष बाद वह घर लौटकर आई तो इस केन्द्र की सेविका शिला देवी व सुपरवाईजर व अन्य पदाधिकारियों की मिलीभगत से इसे पुन: कार्य करने की अनुमती दे दी गई। इस बात से आक्रोशित ग्रामीणों ने केन्द्र में तालाबंदी करते हुए जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर दोनों का चयन रद्द करने की मांग की। यह जानकारी सहायिका रेणु देवी के पति बिन्दा दास ने ही दी है। इस संबंध में अतरी के वर्तमान सीडीपीओ रेणु कुमारी से बात करने की कोशिश की गई परन्तु सरकारी मोबाइल बंद मिला।