इमामगंज प्रखंड को झारखंड के हंटरगंज से जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर बना पुल टूटा आवागमन ठप
इमामगंज (प्रतिनिधि) इमामगंज प्रखंड के रोहवे गांव के नजदीक लव जी नदी पर बना पुल बाढ़ के कारण टूट गया जिससे बिहार के इमामगंज और झारखंड के प्रतापपुर को जोड़ने वाली सड़क पर आवागमन ठप हो गया। दर्जनो बच्चे पढ़ाई के लिए स्कूल गए थे जो नदी में अचानक बाढ़ आ जाने एवं पुल टूट जाने के कारण गांव नहीं पहुंच पाए। ग्रामीणों ने बताया बिहार और झारखंड को जोड़ने वाली दोनों महत्वपूर्ण पुल टूट जाने से आम ग्रामीणों सहित बच्चों एवं व्यापारियों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।