इमामगंज में एक अनाज की दुकान का ताला तोड़ चोरों ने अनाज सहित नकदी उड़ाई
इमामगंज (प्रतिनिधि) इमामगंज प्रखंड मुख्यालय से सटे बिश्रामपुर मोड़ के नजदीक एक अनाज की दुकान से लाखों रुपए का अनाज सहित नकदी चुराने का मामला प्रकाश में आया है।दुकानदार सतीश कुमार के द्वारा इमामगंज थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार 170 बोरा गेहूं और 28 बोरा चावल चोरी होने की जानकारी दी गई है। वही चोरों ने ताला तोड़कर दुकान में रखे ₹15000 नगदी सहित गैस सिलेंडर भी ले उड़े।
इमामगंज वीडियो ने कुईंबार गांव स्थित चेकडैम का किया निरीक्षण
इमामगंज वीडियो ने कुईंबार गांव स्थित चेकडैम का किया निरीक्षण