कलश स्थापन के लिए निकाली गई कलश शोभा यात्रा
इमामगंज (प्रतिनिधि) शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन रविवार को ईमामगंज प्रखंड क्षेत्र के सभी मंदिर व पूजा पंडालों में कलश स्थापन को लेकर विधि-विधान से पूजन प्रारंभ हुआ। वहीं पथरा गांव स्थित देवी मंदिर से कलश शोभा यात्रा निकाली गई जो ईमामगंज बाजार को भ्रमण करते हुए भगहर के दुमोहान नदी के तट से कलश में जर भरी करने के बाद पुनः वापस उसी मार्ग से झरहा गांव होते हुए देवी मंदिर तक पहुंची जहां कलश स्थापन के बाद पूजा प्रारंभ हो गई। इस कलश यात्रा में सैकड़ो महिला- पुरूष एवंम कुमारी कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया।