Add

  • BREAKING NEWS

    वर्षा के पानी से रानीगंज अस्पताल जाना हुआ मुश्किल, सरकारी पदाधिकारी से जन प्रतिनिधि तक किसी का नही है ध्यान

    इमामगंज (प्रतिनिधि) ईमामगंज प्रखण्ड के रानीगंज सरकारी हॉस्पिटल का हालात है बुरी। यह अस्पताल पूरी तरह हर साल बरसात में डूब जाता है और आने जाने में मरीजों और हॉस्पिटल स्टाफ को बहुत दिकत का सामना करना पड़ता है पर किसी का चाहे सरकारी पदाधिकारी हों या जनप्रतिनिधि किसी भी ध्यान इस ओर नही है। प्रखण्ड पदाधिकारी से लेकर जिला पदाधिकारी तक को इस पर आते जाते नजर पड़ती है पर कोई ध्यान ही नही देता है। पंचायत और प्रखण्ड के जनप्रतिनिधी तो लगभग रोज हीं इस अस्पताल के पास से हीं गुजरते है मगर किसी ने इस पर आज तक ध्यान नही दिया। यहां तक कि विधायक या सांसद भी अकसर इस रास्ते से आते जाते रहते है मगर किसी ने इस पर आज तक ध्यान नही दिया है।
       

    यहां तक कि किसी भी राजनीतिक या सामाजिक कार्यकर्ता ने भी इस समस्या के समाधान का कोई उपाय किया हो ये उस अस्पताल हालात को देखने से तो प्रतीत नही होता। रानीगंज अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया के हमारे तरफ से हमेशा प्रसासन को लिखित सूचना दी गयी पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
        चार दिन की लगातार वर्षा ने तो हालात और खराब कर दिया है। पिछले एक डेढ़ माह से इस अस्पताल में आने जाने के लिए अस्पताल कर्मीयों, मरीजों और मरीजो के साथ आये उनके अटेंडेंट को अस्पताल के बाहर जमे गन्दे पानी से होकर हीं अस्पताल परिसर में इलाज करने या करवाने के लिए जाते है।

    इमामगंज वीडियो ने कुईंबार गांव स्थित चेकडैम का किया निरीक्षण 


    Ads

    Bottom ads