ईमामगंज प्रखण्ड के बिकोपुर पंचायत में भीषण वर्षा से दर्जनों कच्चा मकान हुआ धवस्त, लोग हुए घर से बेघर
इमामगंज (प्रतिनिधि) ईमामगंज प्रखण्ड के बिकोपुर पंचायत में लगातार भीषण वर्षा के कारण बेसहारा ग्रामीणों का धवस्त हुआ कच्चा मकान, जिससे भारी नुकसान हुआ है। वहीं बिकोपुर ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 10 के मोहम्मद इस्लाम पिता स्वर्गीय हफ़ीज़ शाह, ज़हिर शाह पिता स्वर्गीय पांचु शाह, वार्ड नंबर 14 में आनंद दास पिता स्वर्गीय देव चरण दास, प्रदीप दास पिता विसु दास, जिरवा देवी पति कारू चौधरी, अर्जुन दास पिता स्वर्गीय कारू दास, ग्राम कोठी के मुस्तकीम अंसारी, जुबैदा बीबी, ग्राम देवरिया के सिता राम सिंह और ग्राम हयात चक की रिंकू देवी आदि का माकन भीषण वर्षा के कारण ध्वस्त हो गया। गनीमत रही कि किसी प्रकार का कोई घटना नहीं घटी केवल घर धवस्त हुआ और घर में रखा अनाज, बक्सा, कपड़ा और कुछ-कुछ लोगों का मवेसी भी मलवे में दबने की सुचना प्राप्त हुई है। कोठी के समाजिक कार्यकर्त्ता ओबैदुल्लाह खान ने इसकी जानकारी दी। बिकोपुर पंचायत के पंचायत समिति तुलु खान ने बताया के भारी वर्षा के कारण कई मज़दूर और असहाय गरीबों का घर धवस्त हो गया है जिससे किसी के जीवन पर खतरा तो नही हुआ परन्तु अनाज कपड़े जैसी सामाग्री का नुकसान हुआ है जिससे इन बेसहारों को रहने की जगह नहीं है। जैसे तैसे कर के आस पास पड़ोस में तत्कालीन रहने की व्यवस्था किया गया है साथ ही बताया के इसकी सुचना ईमामगंज अंचलाधिकारी को देने के लिए कॉल किए तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ था तभी इसकी सुचना बिकोपुर पंचायत के मुखिया पति सह समाज सेवी छोटन खान को दे दिया हूँ तत्कालीन वो पीड़ित परिवार के लिए रहने के लिए व्यवस्था में जुटे हैं और इससे सम्बंधित अधिकारीयों को आवेदन देने तैयारी हो रही है। और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से बात हुई है उन्होंने कहा कि वो स्वयं जल्द हीं स्थल निरिक्षण करने आएंगे ताकी पीड़ित परिवारों को सरकार की ओर से उचित लाभ दिलवाया जा सके जिससे दोबारा उजड़े घर बस सके।