Add

  • BREAKING NEWS

    ईमामगंज बज़ार में बॉलीवुड स्टूडियो का उद्घाटन


    गया जीला के ईमामगंज प्रखण्ड के कोठी रोड में ब्लॉक के पास "बॉलीवुड स्टूडियो" का उद्घाटन समाजिक कार्यकर्त्ता कमाल खान ने फीता काट कर किया। उद्घाटन के बाद कमाल खान ने कहा कि ईमामगंज वासियों के लिए बहुत बड़ी बात है की फिल्मी दुनिया की क्वालिटी के साथ फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी अब उन्हें ईमामगंज बाजार में हीं मिल सकेगी।


    वहीं स्टूडियो के संचालक दानिश खान ने बताया के मैं फ़िल्मी दुनिया में कैमरा मैन के रूप में कार्य करता था और आमिर खान, टाइगर श्रॉफ आदि की कई फिल्मों में मैंने कैमरा मैन के रूप में कार्य किया है। लेकिन अब ईमामगंज की जनता के बिच कार्य करने का मन बनाकर मैने ये स्टूडियो ईमामगंज में खोला है ताकि फिल्मों वाली क्वालिटी ईमामगंज वासियों को भी मिले सके। उन्होंने कहा कि फोटोग्राफी के साथ साथ अगर आप चाहे तो अपना मनचाहा फोटो कप, कॉफी मग या मोबाइल कवर आदि पर हमारे स्टूडियो में बनवा सकते हैं। अब इसके लिए लोगों को अब गया या पटना के बाजार में नही जाना पड़ेगा। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता कमाल खान और स्टूडियो संचालक मो० दानिश के साथ साथ आमिर खान, टुन्नू खान, जावेद खान, होज़फ़ खान, मुस्तफा खान आदि लोग उपस्थित थे।

    Ads

    Bottom ads