इमामगंज प्रखण्ड के सभी 17 पंचायत में गाँधी जयंती के शुभ अवसर पर ग्राम सभा के साथ-साथ स्वच्छ भारत पॉलीथिन मुक्त भारत का लिया गया संकल्प
गया ज़िला के ईमामगंज प्रखण्ड के सभी 17 पंचायतों में गाँधी जयंती के अवसर पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत की जनता ने इस कार्यक्रम बढ़ चढ़ कर भाग लिया वहीं छकरबन्धा पंचायत के मुखिया श्यामसुंदर प्रसाद ने बताया के गाँधी जयंती के अवसर पर कई अहम् विशेष मुद्दे पर चर्चा के साथ साथ ही स्वच्छता अभियान चलाया गया। सभी ग्रामीणों ने संकल्प लिया की भारत को पूर्ण रूप से स्वच्छ बनाऊंगा और राष्ट्रपिता गाँधी जी का सपना पूरा करूँगा।
गुरिया पंचायत के मुखिया अविनाश सिंह उर्फ टिम्मन सिंह ने ग्राम सभा कार्यक्रम में जनता की समस्या सुनी एवं साथ हीं साथ अपने पंचायत को स्वच्छ रखने, पॉलीथिन मुक्त बनाने का संकल्प उपस्थित ग्रामीणों से दिलवाया। गांधी जयंती के अवसर पर मल्हारी, बभन्डीह, दुबहल, सिद्धपुर, झिकटिया, लावाबार, बिकोपुर, मंझौली, बिराज, सलैया, नौडीहा, नगवां, कुजेशर, रानीगंज और चुआबार पंचायत में भी ग्राम सभा का आयोजन कर स्वच्छ भारत और पॉलीथिन मुक्त भारत बनाने का संकल्प दिलवाया गया। इन सभी ग्राम सभा मे पंचायत प्रतिनिधियों, पंचायत एवं प्रखण्ड स्तरीय अधिकारीयों के साथ साथ ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
गुरिया पंचायत के मुखिया अविनाश सिंह उर्फ टिम्मन सिंह ने ग्राम सभा कार्यक्रम में जनता की समस्या सुनी एवं साथ हीं साथ अपने पंचायत को स्वच्छ रखने, पॉलीथिन मुक्त बनाने का संकल्प उपस्थित ग्रामीणों से दिलवाया। गांधी जयंती के अवसर पर मल्हारी, बभन्डीह, दुबहल, सिद्धपुर, झिकटिया, लावाबार, बिकोपुर, मंझौली, बिराज, सलैया, नौडीहा, नगवां, कुजेशर, रानीगंज और चुआबार पंचायत में भी ग्राम सभा का आयोजन कर स्वच्छ भारत और पॉलीथिन मुक्त भारत बनाने का संकल्प दिलवाया गया। इन सभी ग्राम सभा मे पंचायत प्रतिनिधियों, पंचायत एवं प्रखण्ड स्तरीय अधिकारीयों के साथ साथ ग्रामीणों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।