Add

  • BREAKING NEWS

    अवर प्रादेशिक नियोजनालय केंदुई गया में, लाइफ प्लानिंग ऑफिसर पद के लिए नियोजन कैंप चार अक्टूबर को

    गया (प्रतिनिधि) अवर प्रादेशिक नियोजनालय केंदुई गया में आगामी 4 अक्टूबर को नियोजन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। निदेशक भरत जी राम ने बताया की रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन में लाइफ प्लानिंग ऑफिसर पद के लिए नियोजन हेतु, आगामी 4 अक्टूबर को गया केंदुई स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में सुबह 11:00 बजे से 4:00 बजे तक नियोजन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में स्नातक पास vivahit विवाहित महिलाएं जिनका उम्र 30 से 40 वर्ष की है शामिल हो सकते हैं।इनका नियोजन 1 से 6 माह के लिए 9720 एवं उसके बाद 1200 हजार रुपए मासिक निर्धारित किया गया है।  कैंप हेतु सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया के द्वारा जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों के लिए समय-समय पर नियोजन कैंप का आयोजन किया जाता है।विदित हो कि श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय के द्वारा दिनांक 27 सितंबर 2019 को जॉब कैंप आयोजित किए गए थे। जिसमें 5 अभ्यर्थियों का चयन ऑन द स्पॉट ऑफर लेटर देकर किया गया था  इस बाबत सहायक निदेशक भरत जी राम ने बताया कि कम से कम माह में एक बार जॉब कैंप का आयोजन कर जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार दिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

    Ads

    Bottom ads