वजीरगंज प्रखंड के सभी भी एल ई के साथ सी एस सी के जिलाप्रबंधक मणिकांत उपाध्याय ने की विशेष बैठक
वजीरगंज प्रखंड के सभी भी एल ई के साथ सी एस सी के जिलाप्रबंधक मणिकांत उपाध्याय ने मंगलवार को विशेष बैठक की ।बैठक में मुख्य रूप से सातवें आर्थिक जनगणना कार्य को गति देने के लिए प्रेरित करते हुए सभी कर्मियों को टोपी एवं पहचान पत्र वितरण किया गया। प्रबंधक ने जनगणना के संबंध में आवश्यक सुझाव के साथ नवम्बर के प्रथम सप्ताह में कार्य समाप्त करने का निर्देश भी दिया। उन्होने आयुष्मान भारत एच डी एफ सी बैंकिंग, डी जी पे, पी एम जी दिशा, पैन कार्ड सहित अन्य सेवाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी ।