Add

  • BREAKING NEWS

    केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने को तैयार जदयू, त्यागी ने कहा- संख्या के आधार पर मिले भागीदारी

    पटना. नई दिल्ली में बुधवार को जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि जदयू केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने को तैयार है। संख्या बल के आधार पर भागीदारी मिलती है तो हम इसका स्वागत करेंगे।

    त्यागी ने कहा कि जदयू ने कभी मंत्री पद की मांग नहीं की। हम चाहते हैं कि समरसता, एकरूपता और बिहार के समन्यवय के लिए अगर जदयू को निमंत्रण मिलता है तो हम सहज रूप से तैयार हैं। संख्या के आधार पर भागीदारी मिलनी चाहिए।

    बिहार में जदयू सबसे बड़ी पार्टी है। बीजेपी के डिप्टी सीएम हैं। अगर एनडीए ने नेता नरेंद्र मोदी या अमित शाह जदयू को केंद्रीय मंत्रिमंडल में लाने का प्रयास करेंगे तो हम इसका स्वागत करेंगे। हमारी कोई शर्त नहीं है। ऐसा करने से एनडीए बिहार और बिहार से बाहर और अधिक प्रोग्रेसिव बनेगा।

    DBApp



    Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
    जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी।


    from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34fswDj
    via IFTTT

    Ads

    Bottom ads