Add

  • BREAKING NEWS

    जिलाधिकारी ने किया मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन

    गया जिले के ईमामगंज प्रखण्ड के रानीगंज बाजार के माँ मैरिज हॉल में बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार नावार्ड और ग्रामीण फाउंडेशन के सहयोग से स्किल्स एनहांसमेंट स्कूल फ़ॉर इन्तर्गर्टेड लाइवलीहुड (SESIL)के तत्वाधान में  मोटर ड्राइविंग प्रोग्राम के तहत मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि ईमामगंज प्रखण्ड के युवाओं को इस कार्यक्रम के तहत मुफ्त में दो माह का मोटर ड्राइविंग का कोर्स करवाया जाएगा।

    उसके उपरांत इस ट्रेनिंग के सभी प्रशिक्षण प्राप्त सफल युवाओं को सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क पर ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित DDM विवेक आनंद ने बताया की हमारा प्रयास होगा कि इस कार्यक्रम के तहत सभी सफल प्रशिक्षणार्थियों को सरकार द्वारा निःशुल्क मोटर ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध करवाया जा सके। जिसके लिए हमलोग सम्बंधित पदाधिकारीयों से सम्पर्क स्थापित कर रहे है एवं सरकार तक ये बात पहुचाने का प्रयास कर रहे है। इस मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के ट्रेनर अरविंद कुमार ने बताया कि मोटर ट्रेनिंग हेतु प्रति सेशन 32 युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रथम शेशन में 32 प्रशिक्षणार्थियों का सीट फुल हो चुका है जिनका प्रशिक्षण दीपावली के बाद  प्रारम्भ हो जाएगा। नवम्बर के आखिरी सप्ताह में या दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में दूसरे बैच का नामांकन प्रारम्भ होगा।

    जिलाधिकारी ने सभी 32 प्रशिनार्थियो को अपने हाथों से टूल किट्स देकर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार,  DDM नावार्ड विवेक आनंद, SDM शेरघाटी उपेंद्र पंडित, LDM पंजाब नेशनल बैंक, गया, निर्देशक ग्रामीण फाउंडेशन सुधाकर कुमार, सरपंच, रानीगंज कुन्दन कुमार, मो० शारीक एवं सभी 32 नवप्रशिक्षार्थी मौजूद थे।

    Ads

    Bottom ads