श्रमदान से मुख्य बाजार के नाले की सफाई
गया जिला के ईमामगंज प्रखण्ड के बभन्डीह पंचायत के मुख्य बाजार के सड़क किनारे बने नाले के जाम रहने से बाजार वासियों को नरकीय जीवन जीने पर मजबूर है। इस नाली के जाम रहने से नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है जिससे गुजर कर अक्सर लोगों को स्कूल, कॉलेज या बाजार जाना पड़ता है। यहां तक कि दुर्गा पूजा में भी लोग इसी गन्दे पानी से गुजर कर माँ दुर्गा के प्रतिमा को देखने या पूजा करने और महिलाओं को देवी मंदिरों में पूजा करने जाना पड़ रहा था।
इस नाले के सफाई के लिए ग्रामीणों ने मुखिया, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और जिला पदाधिकारियों से लेकर स्थानीय विधायक और सांसद तक से गुहार लगा चुके गई मगर किसी ने इस ओर ध्यान नही दिया तो अंततः थक हार कर बाजार वासियों ने दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए श्रमदान से नाले की सफाई करने का मन बनाया और नाले की सफाई शुरू कर दी है। बाजार के लोगो का कहना है कि पंचायत प्रतिनिधि को हमारे तकलीफ से मतलब नही है केवल हमारा वोट उन्हें चाहिए। इस नाले की सफाई में भी लोग राजनीति कर रहे हैं। अब जब पंचायत चुनाव में हमारे वोट देने की बारी आएगी तब हमसब मिल कर उनलोग को राजनीति सिखाएंगे। अभी उन्हें हमारी तकलीफ से मतलब नही है तो उस वक्त हमारे वोट की भी ये लोग उम्मीद नही रखे।```